*जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया कार्य का निरीक्षक*
शहडोल। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा नदी नालो व जल स्त्रोत को नव जीवन देने के उद्देश्य से गंगा जल सम्बंर्धन अभियान की शुरुआत की गयी थी जो 1 जून से शुरू होकर के 15 जून तक चला इसी क्रम मे शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करकी मे इस गंगा जल सम्वर्धनअभियान के तहत शुरू हुआ कार्य अब अपने पूर्ण तीव्रत के साथ जारी है इस कार्य के अंतर्गत ग्राम पंचायत करकी के ठोड़ी नाला जो की इस ग्राम पंचायत करकी के प्राचीन जल स्रोत के रूप मे जाना जाता था और इसी जल स्त्रोत से पुरे गाँव के लोगो के जल आवश्यकता की पूरी होती थी लेकिन समय के साथ हुए परिवर्तन के साथ साथ धीरे धीरे इस नाले का स्वरुप ही गायब होता गया और आज ऐसा समय आ गया था की कोई भी इस नाले को देखकर के नहीं कह सकता था की इस क्षेत्र मे कोई ऐसा नाला था जो की भीषण गर्मी मे भी पानी से जल मग्न रहता था नाले के किनारे की शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा करके उसको क़ृषि कार्य के उपयोग मे लिया जा रहा था लेकिन ग्राम पंचायत के सतत प्रयास से इस नाले किनारे के शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा कर के नाले के पूर्व स्वरूप को वापस लाने का प्रयास किया गया जो सफल भी हुआ
*गंगा जल सम्वर्धन अभियान से नाले को मिला नया जीवन*
सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार जारी गंगा जल सम्वर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत करकी के ठोडी नाले के वर्तमान स्वरुप व स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा इस कार्य को सबसे प्रमुखता से ध्यान मे रखकर इसके जीर्णोद्धार के कार्य को शुरू किया गया जिसमे सबसे पहले ठोडी नाले मे साफ सफाई के साथ इस नाले को पूर्व स्वरुप को देखते हुए नाले से लगभग एक किलोमीटर की दुरी तक इसकी साफ सफाई व खुदाई का काम करवा कर के इस नाले को नव जीवन देने का कार्य किया गया जिसके परिणामस्वरूप इस भीषण गर्मी मे इस नाले मे जल का बहाव शुरू हो गया और इसका लाभ अभी से ही पशु पक्षियों को मिलने लगा है यदि यह कहा जाय की गंगा जल सम्वर्धन अभियान से इस ठोड़ी नाले को नव जीवन मिला है तो यह बिल्कुल ही सटीक साबित होता है
*जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया निरीक्षक*
गंगा जल सम्वर्धन अभियान के तहत जारी इस कार्य के प्रगति को देखने के लिए जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक मरावी कार्यस्थल पर पहुँचे और इस कार्य के तीव्रता को देखते हुए उन्होंने इसकी सराहना किया और बाकी कमियों को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर एपीओ मनोज मिश्रा उपयंत्री संदीप मेहरा,जनपद सदस्य गुरुभान सिंह,उपसरपंच जयप्रकाश गुप्ता,सचिव सुरेन्द्र सोनी,ग्राम रोजगार सहायक शैलेष कुमार गुप्ता,शिवम् शुक्ला व अन्य जन उपस्थित रहे.


Post a Comment