मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर कलेक्टर ने दी है चेतावनी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने प्राथमिक शाला टेटकी मे कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवी के छात्रों के साथ बैठकर किताब पढ़ी, जिससे छात्र अत्यंत खुश हुए। कलेक्टर ने छात्रों से चर्चा करते हुए मध्यान भोजन की जानकारी ली, जिस पर छात्रों ने बताया कि हमें प्रतिदिन खाने में दाल, चावल, सब्जी तथा गुरुवार को दाल, चावल, कढ़ी मिलती है। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र टेटकी का भी निरीक्षण किया तथा आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित छात्रों से मैत्री भाव से चर्चा की।
कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने प्राथमिक शाला टेटकी एवं आंगनबाड़ी केंद्र टेटकी के लिए बन रहे मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने एवं मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है तथा प्राथमिक शाला टेटकी एवं आंगनबाड़ी केंद्र टेटकी के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाले स्व सहायता समूह के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मध्यान भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाएं एवं मीनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment