*गाँव वालो को नशे के प्रति जागरूकता*
जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत गिरुई खुर्द के मोबिलाईजर कल्पना तिवारी के द्वारा अपने ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणजनों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और लोगो को अपने घरों मे कच्ची शराब न बनाने व शराब व अन्य नशो के सेवन से बचने के लिए प्रेरित किया गया और जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सामने दिख रहा है की ग्राम पंचायत मे नशा करने वालो की संख्या मे भारी कमी सामने आयी है साथ ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा के द्वारा शराब बनाने वालो के लिए 2000 व शराब पी कर के गाँव मे प्रवेश करने वाले के ऊपर 1000 रूपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है
*ग्राम पंचायत के शान्ति व विवाद निर्वारण समिति के द्वारा विवादों का करवाया गया निपटारा*
ग्राम पंचायत गिरुई खुर्द के मोबिलाईजर कल्पना तिवारी के द्वारा बताया गया की गाँव मे ग्रामवासियो के बीच हो रही छोटी मोटी लड़ाई झगडे को पेशा एक्ट के तहत बनी शान्ति व विवाद निर्वारण समिति के द्वारा ग्रामवासियो के बीच आपसी समझौता करवा कर के लड़ाई का निर्वारण करवाया गया है जो की पेशा एक्ट का एक महत्वपूर्ण कदम है और लोगो को इसका लाभ भी मिल रहा है इसके साथ साथ और भी अन्य कार्य है जो पेशा एक्ट के तहत संचालित हो रही है

Post a Comment