पांच हाथठेला व दिव्यांगों को वितरण किए व्हीलचेयर
शहडोल ( सीतेंद्र पयासी)। सावन माह के पावन अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल ने SECL सोहागपुर क्षेत्र में सावन महोत्सव मना रहा है, इस दौरान पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर अध्यक्ष पूनम मिश्रा मौजूद रही, इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपाध्यक्ष संगीता कापरी एवं अनीता फ्रेंकलिन मंचासीन रही। सावन महोत्सव के अवसर पर सोहागपुर हाउस पहुंचे सभी अतिथियों का सुरभि महिला समिति सोहागपुर क्षेत्र की अध्यक्ष अर्पणा श्रीकृष्ण ने पुष्प भेंट कर सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि हमे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी, हम सभी समाज के अंग है इसलिए समाज के कमजोर व असमर्थ लोगो के सहायता के लिए हमे सदैव तत्पर रहना चाहिए, उन्होंने शानदार आयोजन के लिए अर्पणा श्रीकृष्ण और उनकी टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस दौरान सामाजिक व कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा द्वारा असहाय दिव्यांगजनो को व्हीलचेयर का वितरण किया, साथ ही निर्धन वर्ग के लोगो को स्वालंबी बनाने के लिए सब्जी व फल से भरे 5 हाथ ठेलों का भी वितरण किया।
सोहागपुर दौरे पर पहुंची पूनम मिश्रा ने नवीनीकृत देवरत्न अतिथि गृह का शुभारंभ किया इसके अलावा उन्होंने शांति का प्रतीक कबूतररो को खुले आसमान में छोंडे, कार्यक्रम के बाद सुरभि महिला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विभिन्न स्थानों में फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में मंडल की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रही।

Post a Comment