महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उद्योग लगाने कलेक्टर ने की चर्चा
शहडोल( सीतेंद्र पयासी) 26 जुलाई 2024- कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने शहडोल जिले में उद्योग स्थापित करने एमपीआईडीसी के श्री यू.के. तिवारी, प्रबंधक श्री अजय श्रीवास्तव, खनिज विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियो से चर्चा की। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शहडोल जिले में रेत से कांच बनाने के उद्योग स्थापित करने के लिए प्रयास किये जाए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि कांच के उद्योग स्थापित करने के लिए रेत की टेस्टिंग कराई जाए। कलेक्टर ने कहा कि मुन्गे के पत्ते का पाउडर बनाने, अदरक, हल्दी का उत्पादन बढाने के प्रयास करें तथा प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित किये जाए। बैठक में अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया गया कि ओपीएम अमलई में यूकेलिप्टस से ऑयल बनाया जाता है जिसका उपयोग बिक्स और बांम के रूप में किया जाता है, टिसू पेपर भी बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मक्का और कना से ऑयल निकालने के लिए ग्राम पटासी में 120 करोड़ रूपये की लागत से प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जा रही है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि संभागीय मुख्यालय शहडोल में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई व महिलाओं के लिए अन्य कार्याें हेतु एक काम्पेलेक्स बनाया जा सकता है। जिस पर कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को निर्देश दिए कि उक्त कार्य के लिए भूमि का चिन्हाकंन कर लें।
कलेक्टर ने अधिकारियों से वनोपज आधारित महुआ के उत्पाद निर्मित करने, टमाटर का रकवे बढाने जैसे अन्य बिदुंओं पर चर्चा की तथा कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

Post a Comment