एडीजीपी डी सी सागर का खिलाड़ियों को संदेश

       ''सौरज धीरज तेहि रथ चाका....धैर्य से शौर्य तक'' 


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। एचसीएल फाउंडेशन के तत्‍वाधान में शिव नाडार विश्‍वविद्यालय चेन्‍नई में दिनांक 23.07.2024 से 25.07.2024 तक आयोजित ऑल इंडिया चैंपियनशिप नेशनल फाइनल सपोर्ट फॉर चेंज प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश की ओर से जिला शहडोल के फुटबाल खिलाडि़यों ने अण्‍डर-16 बालिका आयु वर्ग में गोल्‍ड मेडल, अण्‍डर-14 आयु वर्ग में शतरंज में पूर्वी गुप्‍ता ने गोल्‍ड मेडल, टेबल टेनिस में रिमझिम केवट ने सिल्‍वर मेडल, एथलेटिक्‍स में रागिनी सेन ने ब्रांज मेडल जीतकर शहडोल एवं मध्‍य प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह उल्‍लेखनीय है कि दिनांक 19.07.2024 को इस प्रतियोगिता के लिए जाने से पूर्व खिलाडि़यों ने एडीजीपी शहडोल ज़ोन से  भेंट करने आये थे। तब एडीजीपी शहडोल ज़ोन डीसी सागर  ने सभी खिलाडि़यों को भारत के पावन ग्रंथ रामचरित मानस के लंकाकाण्‍ड की चौपाई : ''सौरज धीरज तेहि रथ चाका। सत्‍य शील दृढ़ ध्‍वजा पताका।। बल बिबेक दम परहित घोरे। छमा कृपा समता रजु जोरे।।''  सुनाई थी और इस चौपाई के माध्‍यम से विजय रथ का तात्‍पर्य बताकर चैम्पियनशिप को जीतने की कुशल रणनीति बनाकर खेलने के लिए प्रेरित किया था। 

उन्‍होंने इस चौपाई में अंतर्निहित आदर्श व्‍यक्तित्‍व के 12 गुणों को आत्‍मसात करके कुशल रणनीति के साथ खेलने के लिए खिलाडि़यों को बताया था, जिसमें प्रमुख रूप से धैर्य, विवेक, बल, दृढ़ता और दम लगाकर खेलने तथा आत्‍म नियंत्रण के साथ टीम भावना को प्रमुखता देते हुए कुशल तकनीक के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया था।  


यह उल्‍लेखनीय है कि इस ऑल इंडिया चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश,  मध्य प्रदेश,  राजस्थान, केरल और तमिलनाडु की फुटबाल, शतरंज, टेबल टेनिस, एथलेटिक्‍स की टीम ने भाग लिया। मध्‍य प्रदेश की ओर से जिला शहडोल के फुटबाल खिलाडि़यों ने पहला लीग मैच मध्य प्रदेश और केरल के बीच हुआ जिसमें मध्य प्रदेश केरल से 2-0 से हारा, दूसरा मैच मध्य प्रदेश वर्सेस तमिलनाडु से हुआ जिसमें मध्य प्रदेश 1-0 से विजयी रहा, तीसरा मैच मध्य प्रदेश वर्सेस राजस्थान से हुआ जिसमें मध्य प्रदेश 1-0 से विजयी रहा फिर फाइनल मैच दिनांक 25.07.2024 को मध्य प्रदेश और केरल के बीच हुआ जिसमें मध्य प्रदेश 4-1 से विजयी रहा। 

इसके पूर्व, नार्थ चैम्पियनशिप नोयडा दिल्‍ली में जिला शहडोल के खिलाडि़यों ने अण्‍डर-16 आयु वर्ग में फुटबाल में द्वितीय रैंक और अण्‍डर-14 आयु वर्ग में शतरंज में गोल्‍ड मेडल प्राप्‍त किया था। इसके उपरांत नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए क्‍वॉलिफाई हुए थे। 

        जिला शहडोल के फुटबाल खिलाडि़यों के नाम हैं : 

रेलवे स्कूल शहडोल से सुहानी कोल, गरिमा चौधरी, कृषिका यादव, मान्यता गुप्ता, रागनी सेन ,राहत परवीन, आयशा खान, एमएलबी स्कूल शहडोल से एकता केवट, सपना गुप्ता, सृष्टि सोंधिया, सादिया अंजुम, विचारपुर फ्रीडर  सेंटर से सानिया कुंडे, दिव्या सिंह ,काजल सिंह, संगीता बैगा, गीता बैगा, रिलायंस फाऊंडेशन स्कूल शहडोल से , मोनिका सिंह, शीतल सिंह, सोनू बैगा, चांदनी सिंह।

मध्य प्रदेश बालिका  फुटबॉल टीम के कोच - सीताराम सहीस, लक्ष्मी सहीस, यशोदा सिंह, टीम मैनेजर- रहीम खान पीटीआई रेलवे स्कूल शहडोल।

उन्‍होंने खिलाडियों की इस अनुपम एवं उपलब्धिपूर्ण कोशिश के लिए निम्‍नलिखित प्रेरक पंक्ति ‘’लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’’ ।  खिलाडि़यों को समर्पित बधाई संदेश प्रेषित किया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post