" एकता में बल है" के संदेश से प्रकरण का सकारात्मक निराकरण: एडीजीपी डी सी सागर


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)।दिनांक 29.07.2024 को एडीजीपी डीसी सागर द्वारा बताया गया कि श्री इसरार मन्‍सूरी अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को कलेक्टर अनूपपुर द्वारा शासकीय आवास आवंटित किया गया है जिसे भूतपूर्व अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा खाली नहीं किया गया है। एडीएम अनूपपुर द्वारा शासकीय आवास को खाली करने के लिए भूतपूर्व अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी करके नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। जब तक शासकीय आवास रिक्‍त नहीं होता है तब तक कोई प्रायवेट मकान किराये पर लेकर रहने के लिए वर्तमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सलाह दी गई है। इसके साथ ही श्री शिव कुमार सिंह को शासकीय आवास को शीघ्र रिक्‍त करने के लिए समझाईश दी गई है। आपसी समन्‍वय के साथ प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत् शासकीय आवास का निराकरण  किया जा रहा है।      



यह उल्‍लेखनीय है कि पूर्व में श्री शिव कुमार सिंह को अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला अनूपपुर में पदस्‍थ होने पर उन्‍हें कलेक्‍टर पूल (राजस्‍व विभाग) का शासकीय आवासगृह (क्र. ई/3) आवंटित किया गया था। उनके जिला अनूपपुर से पुलिस मुख्‍यालय भोपाल स्‍थानांतरण होने के बाद राजस्‍व विभाग द्वारा वर्तमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्‍सूरी को आवंटित किया गया। परंतु उक्‍त शासकीय आवास को श्री शिव कुमार सिंह द्वारा रिक्‍त न करते हुए 15 दिवस का समय चाहा गया है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post