शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। 27 जुलाई 2024-कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल संभाग के तीनों जिलों में राजस्व महा अभियान निरंतर प्रगति पर है। राजस्व महाभियान में शहडोल संभाग के तीनों जिलों में राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने शुक्रवार को उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण किया। एसडीएम कोर्ट के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने एसडीएम कोर्ट में लंबित राजस्व प्रकरणों की जांच की तथा निर्देश दिए की राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। इसके साथ ही कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की जांच कंप्यूटर के माध्यम से किया तथा निर्देश दिए की प्रकरणों का फाइल के माध्यम से निराकरण करने के साथ-साथ ऑनलाइन फीडिंग भी करें। कमिश्नर ने एसडीएम बांधवगढ़ एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह राजस्व महाअभियान के तहत क्षेत्र का भ्रमण करें एवं भ्रमण के दौरान नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, आदि का निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा बी-1 का वाचन भी करवाएं। उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए राजस्व अधिकारियों को पूरी लगन से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व महा अभियान को गंभीरता से लें तथा लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणो पर की गई कार्यवाही का कंप्यूटर में किया अवलोकन
kalyug ka gotala
0

Post a Comment