जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न


शहडोल 25 जुलाई 2024-  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान की उपस्थित में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (खाद्य सुरक्षा प्रशासन) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रामेन्द्र कुमार सोनी ने खाद्य सुरक्षा विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें बताया कि समस्त शासकीय हॉस्टल मेस, कैंटीन, मध्यान्ह भोजन में संलग्न स्वसहायता समूह, शासकीय उचित मूल्य की दुकानो आदि का रजिस्ट्रेशन कराना तथा सैम्पल एवं निरीक्षण कार्य को बढ़ाना है।

उन्होने बताया कि खाद्य प्रतिष्ठानों को गुणवत्ता एवं मानको के आधार पर हाईजीन रेटिंग एवं ईंट राईट कंम्पस सर्टीफिकेशन देने का कार्य एवं खाद्य व्यापारकर्ताओं को फॉस्टेक ट्रेनिंग देने का कार्य, चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब के रुप में विकसित करने की जानकारी दी। धार्मिक संस्थानों को भोग सर्टीफिकेशन तैयार करना, इसके साथ ही आम नागरिको को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करना है। 

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर श्री अरविंद शाह, डी.एच.ओ स्वास्थ्य विभाग डॉ.आर.के. शुक्ला, एन.आर.एल.एम. विभाग श्री अजय सिंह, सी.डी.पी.ओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद अग्रवाल, सहित कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post