लोगों को शुद्ध और स्वच्छ पानी मुहैया कराएं- कमिश्नर


शहडोल 25 जुलाई 2024 कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वर्षाकाल में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध और स्वच्छ पानी मुहैया कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों का सतत भ्रमण कर जल स्त्रोतों की सतत रूप से निगरानी करें। पानी को स्वच्छ बनाने के लिए जल स्त्रोतों में क्लोरीन की दवा भी डलवाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे मौसमी बीमारियों पर सतत रूप से निगरानी रखे, लोगों  से सम्पर्क स्थापित कर लेागों को स्वच्छ जल पीने, ताजी सब्जियों का उपयोग करने की भी सलाह दें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों की जानकारी त्वरित रूप से प्राप्त करने के लिए अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं तथा मौसमी बीमारियों की जानकारी मिलने पर संबंधति क्षेत्र मे तत्काल चिकित्सकों का दल भिजवाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने उक्त निर्देश आज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी और परिणाम मूलक रूप से करने के लिए हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरण सितम्बर माह तक बैंकों को प्रषित करें तथा दिसम्बर माह तक हितग्राही मूलक योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। बैेठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी मत्स्यपालको को सहजता से मत्स्य बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मत्स्यपालक किसानों को सहजता से मत्स्य बीज उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत स्तर पर भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने जल संसाधन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी बाढ़ संभावित पुलों और पुलियों में निगरानी के लिए कर्मचारियों की डियूटी लगाएं तथा बाढ़ की स्थिति में पुलों और पुलियों में आवागमन को प्रतिबंधित करने के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की। 

बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग, श्रीमती ऊषा सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कंपनी श्री शिशिर श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सुनील परमार, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन श्री आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके लाल, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एचएल धुर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post