अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री व शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के अपने प्रभार के जिले के प्रथम आगमन पर कई जगहों पर कार्यकर्त्ताओ के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया शहडोल के अन्य कार्यक्रमो मे शामिल होने के बाद जयसिंहनगर के ग्राम करकी मे मीसा बन्दी व लोकतंत्र सेनानी स्व.बाल्मीक गुप्ता के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए पहुँचे थे इस दौरान अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के द्वारा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन के माध्यम से कई बिन्दुओ उनके समक्ष रखा गया जिसमे से मुख्य बिन्दु के माध्यम से बताया गया की मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अतिथि शिक्षको के हित मे कई घोषणाए की गयी थी जिस पर अमल करने के साथ साथ अतिथि शिक्षको के नियमितीकरण को तत्काल लागू किया जाये इसके साथ ही 30% से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षको को दोवारा अवसर प्रदान किया जाए साथ ही अतिथि शिक्षको को विषय वस्तु से सम्बंधित प्रशिक्षण दिलवाया जाए वर्तमान समय मे ट्रांसफर प्रमोशन से बहुत ज्यादा अतिथि शिक्षको को बाहर किया जा रहा उन शिक्षको रिक्त पदों पर समयोजन किया जाए साथ ही पूर्व से अतिथि शिक्षक के रूप मे सेवा दे रहे शिक्षको को जिनका पंजीयन स्कोर कार्ड धारियों को ही सेवा मे लिया जाए बार बार नया स्कोरकार्ड बनाये जाने की प्रकिया पर तत्काल रोक लगाई जाए जिससे पद से पृथक शिक्षकों को दुवारा अवसर मिल सके अतिथि शिक्षको के द्वारा ज्ञापन सौपने के दौरान उपमुख्यमंत्री से माँग की गयी की समस्त विन्दुओ पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए इनको पूरा किया जाए जिससे अतिथि शिक्षको का भविष्य सुरक्षित हो सके 

                      *इनकी रही उपस्थिति*

अपनी मांगो को लेकर कर के ज्ञापन सौपने के दौरान आज मुख्य रूप से शरद प्रकाश तिवारी जिला संभागीय अध्यक्ष, अतिथि शिक्षक संतोष तिवारी,अवधेश पटेल,अंकित गुप्ता,जीतेन्द्र कुमार शुक्ला,ब्रजेश पटेल,बाल्मीकि साकेत,अजय मिश्रा,संतोष द्विवेदी व अन्य अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post