*पंडित अटल बिहारी बाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के छात्र छात्राओं ने उपमुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन*
शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के छात्र छात्राओं के द्वारा मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री व शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मिलकर के एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी माँग को उनके समक्ष रखा जिसमे मुख्य रूप से उल्लेख किया गया हैं की आदिवासी बहुल जिले शहडोल के अंतर्गत आने वाला यह महाविद्यालय सन 1984 से संचालित है जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी छात्राएं शिक्षा का अध्ययन कर रही हैं लेकिन इस महाविद्यालय में वाणिज्य व स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित ना होने के कारण इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इन संबंधित विषयों में अध्ययन करने के लिए लगभग 40 किलोमीटर दूर शहडोल जाना पड़ता है जिससे आने-जाने में छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुए वाणिज्य संकाय व वह स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित करने का प्रस्ताव जन भागीदारी समिति की बैठक में पास किया जा चुका है अतः आपसे निवेदन हैं की पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में स्नातक स्तर की वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय में प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र,भौतिकशास्त्र एबं गणित एवं कला संकाय में समाजशास्त्र,इतिहास, अर्थशास्त्र,हिंदी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य विषयों में इसनाथ को उत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करवाये जाने का अनुरोध छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया है इन कक्षाओं के संचालित होने का सीधा लाभ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस ज्ञापन सौपने के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी, डॉ. मंगल सिंह, डॉ उत्तम सिंह,डॉ. गजेंद्र परते,दिलीप शुक्ला, डॉ.ममता पाण्डेय, डॉ. लवकुश दीपेन्द्र,आशीष गुप्ता,प्रांजल ताम्रकार,आस्था गुप्ता,पूर्णिमा रजक,आस्था तिवारी,विक्रम सिंह,सरस्वती सिंह व अन्य छात्र उपस्थित रहे

Post a Comment