चलती बस पर स्टंट करता दिखा नाबालिग


शहडोल/अनूपपुर(सीतेंद्र पयासी)। जिले में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नाबालिग चलती बस में लटका हुआ स्टंट करता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो जिला मुख्यासलय अनूपपुर के सामतपुर तिराहे का बताया जा रहा है। यातायात नियमों को पालन कराने को लेकर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किया जाते हैं। उसके बाद भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं। जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय का वायरल ह वीडियो यातायात विभाग के कार्यालय से महज 200 मीटर दूरी का हैं जहां एक नाबालिग चलती बस में पीछे लटक कर स्टंटबाजी करते हुए उतारते हुए दिखाई दे रहा है। जिसे लोगों ने विडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जो शुक्रवार को जमकर वायरल हो रहा हैं। इसके बाद बस का परिचालक द्वारा देखे जाने पर बस को रूकवाया जिससे वह स्टंटबाज नाबालिक उतर कर भाग गया। यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि नाबालिक लड़के का स्टंटबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बस की जानकारी ली जा रही हैं। बस की जानकारी मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post