कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता की सेवा अभियान चलाया जा रहा है , यह अभियान हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझने और स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना हर नागरिक का कर्तव्य है और यह अभियान हमें अपने घर, गली और मोहल्लों को साफ रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियां एवं सीएमसीएलडीपी के छात्रों के द्वारा सहभागिता भी निभाई जा रही है। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा देश, प्रदेश, जिले, गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पांडे ने कहा कि 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत अध्यनरत विद्यार्थियों की महती भूमिका है अपने-अपने गांव में छात्र ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करते हुए स्वच्छता को जन-जन का अभियान बनाने के लिए कार्य भी कर रहे है ।
विधायक ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक प्रिया सिंह बघेल सहित सूर्यकांत मिश्रा, रविकरण त्रिपाठी, डॉ. ओम नारायण त्रिपाठी, रविकांत द्विवेदी, योगेश त्रिपाठी एवं सर्व परामर्श सतीश तिवारी, जयप्रकाश काछी,राहुल द्विवेदी, श्वेता सिंह रघुवंशी,शिवम तिवारी मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक सोहागपुर में अध्यनरत छात्र एवं छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment