नफीस बस ने करकी बस स्टैंड से महज कुछ दूरी पर तीन भैंसों को कुचला


जयसिंहनगर। बसों की रफ्तार पर लगाम ना लगने के कारण आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं घटती ही रहती है बस ड्राइवरो द्वारा बस को इस स्पीड से चलाया जाता है जो यातायात के नियमों को तार तार करते नजर आ रहे हैं तभी तो घटनाएं घटती ही रहती है इनके द्वारा अक्सर स्टॉपेज से कुछ ही दूरी पर पहुँचते एवं वहा से चलते समय एक से दो किलोमीटर तक विशेषकर इनके बसो की रफ्तार इस कदर होती है मानो कितनी जल्दी है। जिसके कारण दुर्घटनाओ का होना अब आम हो गया है।


हाल ही मे नफीस बस जिसका गाड़ी नम्बर MP-18 P-5754 जो शहडोल से बुडवा की ओर जा रही थी उसके द्वारा करकी बस स्टैंड से महज कुछ ही दूरी पर तीन भैसो को कुचल दिया गया लोंगो द्वारा बताया गया कि बस की रफ्तार तेज थी और जब हम लोग दौड़े तो ड्राइवर एवं कंडक्टर वहां से बस को छोड़कर भाग खड़े हुए। आखिर बस ड्राइवरो को कौन बताए यातायात के नियम या फिर इन्हें किस बात की जल्दी होती है कि इनके माध्यम से लिमिट से ज्यादा स्पीड का उपयोग वाहन चलाने के लिए किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post