शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के अन्दर निजी उपयोग के लिए शौचालय निर्माण

        अतिक्रमणकर्ताओ को नहीं है प्रशासन का डर


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले विकासखण्ड जयसिंहनगर के शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय करकी के शासकीय भवन के अन्दर विद्यालय के ही भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके पहले ही कई लोगो के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसकी शिकायत पहले भी स्कूल के शिक्षक के द्वारा तहसीलदार महोदय को की गयी थी लेकिन आज दिनांक तक उन विषयो मे कोई भी कार्यवाही नहीं होने से अतिक्रमणकर्ताओ के हौसले इतने बुलंद हो गए है की पूर्व मे अतिक्रमण करने के बाद भी जब अतिक्रमणकर्ताओ का मन नहीं भरा तो उनके द्वारा बाकी बची हुई शासकीय आवंटित भूमि पर दुवारा अपने मनमाने तरीके से निजी उपयोग के लिए शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होंगी की क्या जिम्मेदारी अपनी नींद से जाग कर इन अतिक्रमणकर्ताओ के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही करेंगे या फिर पूर्व की भाति इस बार भी यह बात ठन्डे बस्ते मे दव जाएगी।

   पूर्व मे भी की जा चुकी है शिकायत लेकिन कार्यवाही शून्य

शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय करकी के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह के द्वारा पूर्व मे भी विद्यालय के भूमि मे हो रहे अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध मे भी पूर्व मे भी तहसीलदार को इस विषय के बारे मे लिखित मे शिकायत की गयी थी लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है जिससे अतिक्रमणकर्ताओ के हौसले दिनोदिन बुलंद हो रहे है और उनके अतिक्रमण की सीमा दिन प्रतिदिन बढ़ रही है अगर ऐसे ही अंधेर गर्दी चलती रही तो आने वाले कुछ ही दिनो मे यह शासकीय विद्यालय भी अतिक्रमणकर्ताओ की भेट चढ़ जायेगा और इसके भवन मे अवैध कब्ज़ा करके व्यक्तिगत उपयोग करने मे देर नहीं लगेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post