सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर में साइबर क्राइम से बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। आज दिनांक 30 सितम्बर  2024 को पुलिस अधीक्षक की दिशा निर्देशानुसार एवं  थाना प्रभारी जयसिंहनगर सातेंद्र चतुर्वेदी की अगुवाई मे सीएम राइज विद्यालय में साइबर क्राइम से बचाव, सुरक्षा महिलाओं के सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यह बताया गया कि किस तरह से साइबर क्राइम जो आजकल बड़ी ही तेज गति से हमारे समाज को अपने चक्रव्यूह में लेता जा रहा है उससे हमें किस तरह से अपना बचाव करना है जिसमें बताया गया कि वित्तीय धोखाधड़ी होने पर घबराएं नहीं और तत्काल 1930 पर अपनी शिकायत फोन कर पंजीयन करावे, अपने डेबिट कार्ड का पिन छुपा कर प्रयोग करें, एटीएम बूथ में स्क्रीमर डिवाइस एवं हिडन कैमरा से सतर्क रहें, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एवं गूगल पे, फोन पे इंटरनेट बैंकिंग को मजबूत पासवर्ड से सीक्रेट करें, क्रेडिट कार्ड से फंड ट्रांसफर होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर पर सूचित करें, एवं बैंक में सपोर्ट फॉर्म प्रस्तुत करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट से दूर रहे, हमेशा अल्फान्यूमैरिक को स्पेशल कैरेक्टर के साथ कंपलेक्स पासवर्ड का उपयोग करें, विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें, ईमेल आईडी सोशल मीडिया प्रोफाइल की वॉलेट नेट बैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहे,

सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां जैसे कॉन्टेक्ट्स फोटो इत्यादि को छुपा कर रखें एवं प्रोफाइल लाक रखें, फेसबुक इंस्टाग्राम पर स्वयं की फेक आईडी बनने पर तत्काल पुलिस अथवा एनसीआर पोर्टल पर रिपोर्ट करें, व्हाट्सएप पर टू स्टेप वेरीफिकेशन टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें, किसी संस्थान कंपनी का कस्टमर केयर नंबर एवं टोल फ्री नंबर की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट एप्स का प्रयोग करें, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कंप्यूटर लैपटॉप एवं मोबाइल फोन में खराबी आने पर विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराये पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा विप कर फैक्ट्री रिसेट करें जिससे कोई आपका निजी डेटा रिकवर ना कर सके, अपने मोबाइल का जीपीएस ब्लूटूथ एवं एनएफसी आवश्यकता होने पर ही चालू रखें, किसी भी अनाधिकृत ऐप को डाउनलोड नहीं करें,ऐप डाउनलोड करने पर कांटेक्ट एसएमएस गैलरी की परमिशन को लॉक करें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट प्राप्त करने के लालच में कस्टमर ड्यूटी एक्सचेंज चार्ज के नाम पर कानूनी कार्यवाही के डर से पैसा जमा न करें, किसी व्यक्ति के कहने पर कोई रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क टीम वीवर एयर ड्रॉप एवं एमपी एडमिन और मिरर जैसे अन्य एप्लीकेशन अपनी फोन एवं अन्य डिवाइस पर इंस्टॉल ना करें, बिजली बिल के लिए आए एसएमएस एवं कार्य पर तत्काल ऑनलाइन राशि ट्रांसफर नहीं करें, ऑटोमेटिक फॉरवर्डिंग एप्लीकेशन जैसे अन्य एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर इंस्टॉल डाउनलोड नहीं करें, ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक अंतरंग फोटो वीडियो आदि सजा ना करें, अपने मोबाइल कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग निजी फोटो वीडियो आदि निर्माता एवं स्टोर ना करें, सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मंजूरी बात कर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसा जमा न करें, ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने ना जाए गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर कोई टोल फ्री नंबर नहीं खोजें फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर आए विज्ञापनों पर विश्वास नहीं करें, एटीएम बूथ में किसी अनजान की उपस्थिति में राज्य का आरंभ नहीं करें, डेबिट कार्ड पिन कार्ड पासवर्ड सीसीटीवी नंबर ओटीपी आदि कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें, और ना ही कहीं लिखकर रखें, एवं महिलाओं को चाहिए कि गलत बर्ताव होने पर वह अपने अभिभावकों को अवश्य बताएं इसी के साथ गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य राजीव तिवारी बीईओ राजेंद्र तिवारी शिक्षक, छात्र-छात्राएं सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर एवं थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी  एहसान खान, रोहित यादव  उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post