शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। जयसिंहनगर धार्मिक पर्वों के दौरान जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस, प्रशासन ने कसावट शुरू कर दी है। आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी , गणेश विसर्जन , मिलाद उन्नवी आदि पर्वों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में हुई शांति समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए।
वहीं समस्त स्टाप समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया।
जयसिंहनगर थानाप्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने कहा कि नगर के नागरिक परंपरा अनुसार शांति व सद्भाव से धार्मिेक पर्वों की खुशियां मनाएं। शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
साथ ही जोर देकर कहा कि धार्मिक पर्वों के दौरान नगर में गंगा जमुनी संस्कृति के दर्शन होते हैं। इस मार्च में थानाप्रभारी एसपी चतुर्वेदी सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहा ।


Post a Comment