शहडोल(सीतेंद्र पयासी) 30 सितम्बर 2024- प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के आव्हान पर देश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। शहडोल जिले में भी इस अभियान को सफल बनाने हेतु कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मागदर्शन में जिले के प्रत्येक नगर, नगरपरषिद, नगरपालिका ग्राम, ग्राम पंचायत, कार्यालयों एवं स्कूल कालेजों में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा तथा स्वच्छता का संदेश देने अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में आज शहडोल जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमा में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई का कार्य किया तथा स्वच्छता का संदेश दिया

Post a Comment