प्राकृतिक आपदा फसल नुकसान, किसान मोर्चा ने सौपा ज्ञापन

शहडोल/उमरिया(सीतेंद्र पयासी)। जिले के सभी किसान हुए परेशान आज देखा जाए की किसान के पास सिर्फ एक आए रहती है, कृषि कार्य से दो पैसा कमा कर पूरे साल भर जीवकोपार्जन चलाती हैं, आज किसान के पास ऐसी प्राकृतिक आपदा की पहाड़ टूट गई है, बरसात तो अच्छी हई किसान के चेहरे में अच्छी चमक थी, कई सालों से परेशान रहते थे पर इस वर्ष वर्षा बहुत अच्छी हुई बाद में मौसम खराब के कारण धान में इतनी नुकसानी आई है कि कीटनाशक से दवा डालते डालते किसान हुए परेशान इसके बाद भी फसल नहीं बच पाया, किसानों का कहना है अब हम अपने बाल बच्चों को पढ़ाना लिखना मुश्किल पड़ गया, हम साल भर में जो धान और गेहूं से पैसा पाते हैं तो अपने बाल बच्चों को पढ़ाते हैं, उसी से जीवकोपार्जन चलती हैं, आज के समय में देखा जाए तो खाद और बीज का पैसा पटाना मुश्किल है इसी बात को लेकर के मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम कार्यालय मानपुर एसडीएम की अनुपस्थिति पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कन्हैया दास पनिका को लिखित ज्ञापन सौपे हैं। किसान ने कहा है कि गरीबों का फसल नुकसान पर उचित मुआवजा दिलाया जाए क्योंकि हम अपने बाल बच्चों को भरण पोषण कर सकें। ज्ञापन सौपते समय किसान मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी के मानपुर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल, छोटे लाल सिंह, अनुराग पटेल व ग्रामीण अंचलों से आदिवासी भाई एवं सैकड़ो किसानो की मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post