शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। जिले के ब्यौहारी में निजी स्कूल के छठवीं कक्षा के लापता छात्र को पुलिस ने रीवा से बरामद कर लिया है। फीस जमा नहीं करने पर टीचर की डांट के बाद छात्र गायब हो गया था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
11 वर्षीय अंश चतुर्वेदी ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। अंश के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं। पिछले कई महीनों से छात्र के पिता घर नहीं आने और माली हालत खराब होने की वजह से फीस जमा नहीं कर पाया था। स्कूल के प्राचार्य प्रशांत श्रीवास्तव ने फीस जमा नहीं करने की वजह से सबके सामने जलील करते हुए स्कूल से भगा दिया था, जिसके बाद छात्र लापता हो गया था। दो दिन बाद जिले की ब्यौहारी पुलिस ने छात्र को रीवा से रिश्तेदार के घर से बरामद किया। मामले में नया मोड आया है, रहस्यमयी ढंग से छात्र लापता हुआ था या फिर फीस जमा नहीं करने पर परिजनों द्वारा उसे गायब कर दिया था। प्राचार्य का कहना है कि बच्चे की मां फीस को लेकर पहले भी विवाद कर चुकी थी, फीस जमा नहीं करने के लिए यह साजिश रची गई है।

Post a Comment