डाॅ कात्यायनी शुक्ला के पुस्तक का हुआ विमोचन


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कात्यायनी शुक्ला द्वारा लिखित पुस्तक "Eco-Cultural Introspection of the Vedas" के विमोचन का कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु प्रो. राम शंकर की अध्यक्षता, कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी एवं लेखिका के शोध निर्देशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय केंद्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्राध्यापक डॉ. कृष्णा सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


लेखिका के अनुसार पुस्तक में आधुनिक संदर्भ में वेदों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया है । इसमें मानव-पर्यावरण संबंधों के सिद्धांत को प्रकट किया गया है तथा किस प्रकार के प्राकृतिक चरम घटनाओं को कम किया जा सके, इसका उल्लेख किया गया है। भारतीय वैदिक संस्कृति और भारतीय समृद्ध विरासत का पारिस्थितिकी संबंधों की संकल्पना प्रस्तुत की है। चारों वेदों में पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन का संदेश देवत्व के साथ वर्णित है। यह प्रकृति के प्रति प्रेम पैदा करता है। ऋग्वेद प्राकृतिक शक्तियों की आराधना करता है। इन वेदों के अनुसार मानव व प्रकृति दोनों चेतन है और दोनों एक दूसरे से संबंधित है । प्रस्तुत पुस्तक आधुनिक संदर्भ में भारतीय पारंपरिक ग्रंथों और संस्कृति को पुनर्जीवित करती है ।

कार्यक्रम में उपस्थित लेखिका के शोध निर्देशक ने लेखिका के उक्त कार्य हेतु प्रोत्साहित किया एवं प्रशंसा की।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु महोदय जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पुस्तक का महत्व बताते हुए लेखिका की अकादमिक परिपक्वता को प्रकट किया । उन्होंने पुस्तक की वर्तमान प्रासंगिकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला । कम उम्र में चारों वेदों का अध्ययन और उस पर आधारित पुस्तक का विमोचन भावी लेखकों के लिए प्रेरणादाई है । उन्होंने लेखिका के अकादमिक यात्रा के लिए इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताया।

उक्त कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने संबोधित करते हुए लेखिका को उनके कार्य हेतु प्रोत्साहित करते हुए बधाइयां प्रेषित की और सफल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय शहडोल परिसर की परिसर प्रभारी प्रो. गीता सराफ एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगणों के साथ बड़ी संख्या में शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post