सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर में प्रतियोगिता का आयोजन


शहडोल/जयसिंहनगर(सीतेंद्र पयासी)। सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर प्राचार्य राजीव तिवारी के निर्देशन पर विद्यालय में दीपावली त्यौहार को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा इस प्रतियोगिता में  बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर विभिन्‍न प्रकार की रंगोलिया बनाई गई बहुत सारी रंगोलिया देश से संबंधित बनाई जिसमें संसद भवन, स्वच्छ भारत, कमल इत्यादि रहें। 

जो लोगो को आकर्षित करते दिखे। छात्र छात्राओ को सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षको में नीलेश द्विवेदी, पुष्पेंद्र सिंह,प्रमोद भाठिया,ऊषा सिंह भाठिया के साथ अन्य शिक्षको ने भी भरपूर सहयोग दिया। प्राचार्य राजीव तिवारी से जब बात की गई तो उनके द्वारा कहाॅ गया कि हम अपने विद्यालय में ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन आये दिन करते ही रहते है जिससे बच्चो के अन्दर छुपी प्रतिभाओ का पता हमे इन आयोजनो के माध्यम से ही मिल पाते है हम जब कार्यक्रम करते है तो विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा बढ़चढ़कर भाग लिया जाता है यह हमारी संस्था के लिए गौरव का विषय है यही नही बल्कि स्टाफ भी बच्चो को लगातार सहयोग करते है जिससे इन जैसै कार्यक्रम सम्पन्न हो पाते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post