वॉलीबॉल खिलाड़ियों की सफलताएं
अनूपपुर जिले में वॉलीबॉल का स्तर पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है, और जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा हर विकास खंड में खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। न्यूराजनगर वॉलीबॉल ग्राउंड में सचिव रामचंद्र यादव, सहसचिव हरीशंकर यादव, और स्टेट रेफरी जितेंद्र पनिका की देखरेख में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रमुख खिलाड़ी और उनके योगदान के तहत न्यूराजनगर से कु. प्रतीक्षा सिंह, कु. गौरी, कु. अन्नपूर्णा कश्यप, कु. हंसनी सिंह, और कु. रिमी गौर नियमित रूप से अभ्यास कर रही हैं। इस प्रतियोगिता में कु. दीपिका द्विवेदी भी हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने पहले मप्र जूनियर टीम से राष्ट्रीय स्तर पर खेला है। अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी मेघा पूर्वा, छवी सिंह, पायल साहू, और काजल मिश्रा हैं, जो बिजुरी कालरी से आती हैं और संघ के उपाध्यक्ष शोभनाथ प्रचेता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं।

Post a Comment