शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। पंचवर्षीय युक्त सफल प्रथम कार्यकाल के बाद दूसरे पंचवर्षीय का पहला वर्ष आज पूर्ण हुआ। माननीय विधायक पूर्ण कई कठिनाइयां, संघर्ष और चुनौतियों का सामना करते हुए विधानसभा ब्यौहारी में चहुंमुखी विकास कार्यों से चिन्हांकित स्वच्छ छवि नेता युवाओं के प्रेरणा स्रोत बच्चो से स्नेह करने वाले,महिलाओं का सम्मान करने वाले, वृद्धो से सदैव आशीर्वाद की अपेक्षा रखने वाले,खिलाड़ियों के बीच रहने वाले, सबका साथ सबका विश्वास रखने वाले मध्यप्रदेश अंर्तगत विधानसभा ब्यौहारी 83 के युवा विधायक शरद जुगलाल कोल को एक वर्ष पूर्ण करने पर लोगो द्वारा बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा कर रहे है कि आप सदैव स्वास्थ्य एवं हमेशा खुश रहते हुए समाज सेवा के साथ साथ क्षेत्र के समस्त विकास कार्यों को निरन्तर आगे बढ़ाते रहे, ईश्वर आपके संपूर्ण संघर्ष अनुसार सफलता के हर वो मार्ग में खड़े रहेंगे।
पंचवर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर लोंगो ने दी शुभकामनाए
kalyug ka gotala
0

Post a Comment