पूरे जनपद क्षेत्र मे चल रही हैं अवैध शराब की पैकारी
शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। एक ओर जहाँ पर पुलिस प्रसाशन के द्वारा पुरे जिले मे अवैध शराब के खिलाफ एक मुहीम शुरू की गयी हैं जिससे पुरे जिले मे चल रही अंग्रेजी व देशी शराब की अवैध पैकारी व बिक्री पर रोक लगाइ जा सके लेकिन शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले विकासखण्ड जयसिंहनगर मे अबकारी विभाग के द्वारा जयसिंहनगर के लिए अंग्रेजी शराब दुकान की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं लेकिन शराब ठेकेदार के द्वारा बाहर से बुलाकर के काम मे लगाये गए गुर्गो के माध्यम से दो पहिया व चार पहिया वाहन के द्वारा जयसिंहनगर के साथ शराब दुकान से लगे हुए लगभग सभी ग्रामीण इलाकों मे अंग्रेजी शराब की अवैध पैकारी करवा कर के होम डिलेवरी के माध्यम से उनके घरों मे शराब उपलब्ध करवा कर के लगातार अंग्रेजी शराब की बिक्री करवाई जा रही हैं और अबकारी नियमो की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार रंजीत गुप्ता के द्वारा जयसिंहनगर शराब दुकान के साथ ही अमझोर मे भी इनकी ही शराब दुकान हैं जहाँ से पुरे सीधी थाना क्षेत्र मे भी भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब की पैकारी अपने गुर्गो के माध्यम से करवाई जा रही हैं जिसको लेकर के लगातार पात्राचार के माध्यम से प्रशासन को कई महीनो से अवगत कराया जा रहा है लेकिन आज भी अबकारी विभाग इन विषयों को लेकर अपनी नींद में मस्त है वही इस अवैध शराब की पैकारी के विषय को लेकर जनसुनवाई मे कलेक्टर शहडोल को उपस्थित होकर आवेदन दिया गया लेकिन आबकारी विभाग के द्वारा आज दिनांक तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ठीक शराब ठेकेदार के हौसले सातवें आसमान पर बुलंद है और इसके साथ ही शराब ठेकेदार के द्वारा अपने गुर्गो के माध्यम से पत्रकारों को कई तरीके से धमकी दी जा रही है अब देखने वाली बात यह होती है कि क्या प्रशासन इस अवैध शराब की पैकारी पर कोई कार्यवाही करता है या फिर शराब ठेकेदार प्रशासन के ऊपर भारी साबित होता है।


Post a Comment