शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत चंदपुर पंचायत के लुकामपुर कुनूक नदी में ग्लोबल सहकार कंपनी की रेत खदान ठेका है। उक्त खदान में क्षेत्र के ग्रामीण बेरोजगारो को युवाओं को रोजगार दिया है, जो कि क्षेत्र के कुछ नेताओं को यह नागवारा गुजरा रहा, जिसका कुछ कथित नेता विरोध करते हुए रेत की खदान को बंद कराने में आमादा है।
इसी बात से नाराज ग्राम पंचायत कोलुहा सरपंच धन्नू कोल, भोगडा पंचायत सरपंच नागेश्वरी सिंह, चंदपुर पंचायत सरपंच शिव प्रसाद सहित ग्रामीणों ने रेत खदान के समीप नेताओं की इस हरकत का विरोध किया, वही आदिवासी सरपंचों ने बताया कि पेशा एक्ट के तहत प्रस्ताव पास करा खदान स्वीकृत के लिए भेजा था, अब जब खदान चालू हो गई पीएम आवास व अन्य विकास कार्यों के लिए रेत लगभग फ्री में मिल रही है तो कथित नेताओं के पेट दर्द क्यों हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जो खदान संचालक क्षेत्र के बेरोजगारो को रोजगार दे रही उस रेत खदान को किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे, उसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े।

Post a Comment