रोजगार मेला में 195 युवाओं को मिला रोजगार


शहडोल( सीतेंद्र पयासी)।संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय जिला पुस्तकालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के द्वारा 195 युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए। यह मेला युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हुआ।

रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपनी योग्यता और कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त किया। 

गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 19 दिसंबर 2024 को संभागीय मुख्यालय शहडोल के शासकीय जिला पुस्तकालय परिसर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post