समाज विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्रों ने सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का किया भ्रमण


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। दिनांक 20/12/2024 एवं 21/12/24 को माननीय कुलगुरु एवं कुलसचिव के मार्गदर्शन में तथा समाज विज्ञान एवं वाणिज्य संकायाध्यक्ष तारामणि श्रीवास्तव के प्रेरणा से तथा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीलिमा खरे के निर्देशन में तथा विजिटिंग फैकल्टी नितिन गर्ग ,अर्पित दुबे , डॉ चंद्रकांत के समन्वय से सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र एवं ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान कल्याणपुर (शहडोल ) जहां छात्रों ने प्रशिक्षण संस्थान के संचालन एवं प्रशिक्षण गतिविधियों ,महिला स्व सहायता समूह महिला स्व सहायता समूह (Self-Help Group, SHG) ग्रामीण महिलाओं का एक स्वैच्छिक संगठन है, जो आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक विकास और आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से कार्य करता है।


यह समूह आमतौर पर 10-20 महिलाओं का होता है, जो आपस में छोटी बचत करती हैं, क्रेडिट लेते-देते हैं और सामूहिक रूप से आजीविका गतिविधियाँ संचालित करती हैं। लखपति दीदी ग्रामीण विकास और आजीविका बढ़ाने की पहल है, जो महिलाओं को स्व-रोजगार और उद्यमिता के जरिए सशक्त बनाती है। इसमें महिलाएँ कृषि, डेयरी, कुटीर उद्योग आदि से जुड़कर सालाना लाखों की आय अर्जित करती हैं। यह योजना स्वयं सहायता समूहों और सरकारी योजनाओं के सहयोग से संचालित होती है। पशु सखि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पशुपालन से जोड़ने और उन्हें पशुओं की देखभाल, टीकाकरण, व रोग प्रबंधन में प्रशिक्षित करने की पहल है। ये महिलाएँ अपने समुदाय में पशु स्वास्थ्य सेवाएँ देकर आय अर्जित करती हैं और ग्रामीण पशुपालन को सशक्त बनाती हैं। कृषि सखि ग्रामीण महिलाओं को कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षित करने की पहल है, जिसमें वे फसल प्रबंधन, जैविक खेती, कीट नियंत्रण, और उन्नत कृषि तकनीकों का ज्ञान लेकर अन्य किसानों की मदद करती हैं। ये महिलाएँ खेती को अधिक लाभदायक और टिकाऊ बनाने में योगदान देती हैं।उस दौरान आजीविका मिशन के ब्लॉक समन्वयक के साथ भी एम एस डब्लू छात्रों ने उनके अनुभव साझा किए और भविष्य में ब्लॉक प्लेसमेंट हेतु आश्वाशन दिया गया उनमें मुख्य रूप से अरुण पांडे , जोशी मैडम ,श्रीकांत , तमन्ना खान , वृंदावन,शुक्ल ब्लॉक समन्वयक इन्होंने बताया किस प्रकार सामान्य ग्रामीण महिलाएं स्वसहायता समूह से जुड़कर आज लखपति दीदी बन गई है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सामुदायिक प्रशिक्षण संस्थान की कार्यकर्ता मीना और शिखा सिंह एम.एस.डब्ल्यू तृतीय सेमेस्टर से निधि सिंह, द्रोपती प्रजापति, संध्या तिवारी, सुमन सोंधिया, संदीप यादव, शिवम रजक। प्रथम सेमेस्टर से पूजा सिंह, आंचल , वंदना नापित , अंकिता गुप्ता , किशन बैगा , पुष्पलता सिंह , उमा राणा , टीकबती सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post