निर्माण कार्य की अनियमितता का बोलवाला, जिम्मेदार जाहिर कर रहे अनभिज्ञता

*जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमझोर का मामला*


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। 
एक ओर जहां पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शासन के द्वारा ग्राम पंचायत के हाथो में कई तरह की मजबूती प्रदान की गई है वहीं दूसरी ओर शहडोल जिले  अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत अमझोर में सरपंच व सचिव की जुगलजोड़ी के द्वारा प्रशासनिक नियमों के विपरीत ग्राम पंचायत स्तर पर जमकर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर से जनकपुर को जोड़ने वाली सड़क जिसका एमपीआरडीसी को रख रखाव का जिम्मा दिया गया है और इनके सभी निर्माण का जिम्मा एमपीआरडीसी के पास ही रहता है लेकिन जनपद पंचायत जयसिंहनगर के कुछ ग्राम पंचायत में प्रशासनिक नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं।

                           *ये है मामला*

शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत अमझोर में स्टेट हाइवे 10 मीटर किनारे ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो के द्वारा नियमो को ताक में रखकर के 15 वित्त की राशि से नाली निर्माण तथाकथित ठेकेदार को दे दिया गया है लेकिन इस निर्माण कार्य के लागत राशि की जानकारी न तो ग्राम पंचायत के सचिव को है और न ही कार्य का एस्टीमेट तैयार करने वाले उपयंत्री को जिससे साफ जाहिर होता है इस निर्माण कार्य में सभी जिम्मेदारो की बराबर की सहभागिता है साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इस नाली निर्माण का कार्य भाजपा नेता के द्वारा अपनी नेतागिरी के दम पर डंके की चोट में करवाया जा रहा है साथ ही नेताजी के द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है लेकिन इस पूरे माजरे को देखते हुए एक बात तो साफ हो गया है इस नाली निर्माण के कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है तथाकथित ठेकेदारों के द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य की गुणवत्ता को देखने के बजाय अपनी नींद में मस्त हैं। 

                      *प्रशासनिक प्रतिक्रिया*

इस नाली निर्माण कार्य के संबंध में जब उपयंत्री से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि मुझे इस निर्माण कार्य की जानकारी है लेकिन इसका एस्टीमेट मेरे पास नहीं है मैं सचिव से मंगवा कर आपको 1 घंटे में उपलब्ध करवाता हूं लेकिन 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी निर्माण कार्य के संबंध में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

                            *हिमेंद्र पटले*

                             *उपयंत्री*

वही इस नाली निर्माण कार्य के संबंध में जब ग्राम पंचायत के सचिव से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने पहले तो फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा लेकिन दूसरे नंबर से गुरुद्वारा फोन करने पर उन्होंने फोन उठाया और बताया कि हां हमारे यहां नाली निर्माण का कार्य हो रहा है पहले उनके द्वारा बताया गया कि इस नाली निर्माण का कार्य 5 वित्त से हो रहा है लेकिन तुरंत ही उसके बाद बताया गया किस नाली निर्माण का कार्य 15 में वित्त के मत् से हो रहा है लेकिन जब लागत राशि की जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे नहीं पता किसकी लागत राशि क्या है अभी मैं बाइक चला रहा हु कुछ देर में देखकर बताता हु लेकिन दो दिन का समय निकल जाने के बाद भी आज दिनांक तक इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई।

                            *केशव मिश्रा*

                               *सचिव*

                       *ग्राम पंचायत अमझोर*

Post a Comment

Previous Post Next Post