जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बतौडी में चल रहे आँगनबाड़ी निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने के जिम्मेदार मौन


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बतौडी में आँगनबाड़ी का कार्य किस तरह से चोरी के रेत से घटिया तरीके से कराया जा रहा है यह किसी से छुपा नही है उसके बाद भी जिम्मेदार अपना बचाव करने का प्रयास कर रहे है पर इनका बच पाना असंभव है क्योकि जिम्मेदार तो यही है जब आँगनबाड़ी में अनियमितताओ को लेकर जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर के समक्ष रखा गया तो उनके द्वारा यह कहा गया कि हम उपयंत्री से जाच करवायेंगे लेकिन जब जांच के बारे में उपयंत्री हीरामणी मरावी से जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि उसमें क्या जांच होगी और अगर रेत जुगाढ का है तो बिल लगाने वाले जाने समझ में यह नही आ रहा कि कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है यह जरूर था कि खबरे प्रकाशित होने के बाद कुछ समय के लिए काम बंद कर दिया गया था किन्तु उस कार्य को पुनः संचालित कर दिया गया। 

      सबसे बड़ा सवाल कैसे होगा अवैध रेत का भुगतान

इस कार्य में उपयोग होने वाले अवैध रेत का भुगतान तो ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा ही करवाया जाएगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल ग्राम पंचायत के सभी निर्माण कार्यों के बिलों का भुगतान ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा बिल जनपद के माध्यम से ही लगाया जायेगा। जनपद के ज्यादातर मामलो में यही होता है कि लोगो को बिषय से दूर कर धीरे धीरे निर्माण कार्य पूरा करवा लिया जाता है। धन्य है जनपद के मुखिया जिनके ऊपर खबरो का असर भी नही होता। जहा शासन आम लोगो के लिए रेत टीपी के माध्यम से लेने के लिए मजबूर करती है वही प्रशासनिक अधिकारियो की सह से चोरी के रेत से शासकीय कार्य बड़ी ही आसानी से कराये जाते क्या इन पर शासन का नियम लागू नही होता या फिर शासकीय कर्मचारी होने का इनके द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। 

       ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो को आखिर किसका सह

आखिर कौन सी ऐसी बात है कि जनपद के मुखिया भी गलत को रोकने में असमर्थ दिख रहे है। पंचायत सचिव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीच में काम बंद था लेकिन दो दिन से चालू है। जिससे साफ जाहिर होता है उक्त निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा जमकर के अपने मनमाने तरीके के निर्माण कार्य बेधड़क जारी है और सभी जिम्मेदार अपना मुंह बंद करके बैठे है

Post a Comment

Previous Post Next Post