कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंजली रमेश की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंजली रमेश ने शहडोल जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए।

जनसुनवाई में राजस्व से संबंधति, पीएम किसान, पीएम आवास, सीएम किसान, आर्थिक सहायता, खाद्य, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनजातीय विभाग सहित शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री अंजली रमेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां की ओर आवेदन प्रेषित कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post