बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी मे यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजन
कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सहयोग से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में संकल्प ग्रुप आफ कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सहयोग से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिस दौरान अनूपपुर शहर के मुख्य बाजार रेलवे स्टेशन तिराहा, से थाना तिराहा, बस स्टैंड होते हुए सामातपुर तिराहा तक रैली निकाली गई जिस दौरान मुख्य बाजार में स्थित दुकानदारों एवं उपस्थित अन्य लोगों को यातायात यातायात नियमों के पालन के संबंध में स्लोगन/नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। विशेष रूप से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण करने हेतु आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी यातायात ज्योति दुबे एवं अन्य स्टाफ, संकल्प ग्रुप आफ कॉलेज के प्रिंसिपल अंकित शुक्ला एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
यातायात पुलिस अनूपपुर


Post a Comment