सबसे बड़ा सवाल क्या जनपद पंचायत के आवक जावक में नियुक्त होगे कर्मचारी

        क्या अपनी नींद से जागेंगे प्रशासनिक अधिकारी


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। शासन द्वारा  जहां  ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत के  विभागो में आवक जावक की व्यवस्था बनाई गई है जिससे अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित ना रहने पर आवेदन देने आया हुआ व्यक्ति या फिर डाक से आया हुआ आवेदन वापस ना हो लेकिन शहडोल जिला अन्तर्गत ग्राम पंचायत के साथ जनपद पंचायत जयसिंहनगर एक ऐसा जनपद है जहाँ पर आवेदन देने आये हुए व्यक्ति को अपना आवेदन लेकर कार्यालय में दर-दर भटकना पड़ता है ग्राम पंचायत में जहाँ डाक से गये आवेदन को लेने से इंकार किया जाता है और हो भी क्यो ना  जब जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जहाँ बैठते है वहाँ आवेदको को दर दर भटकने पर मजबूर होना पड़ता है स्थिति यह है कि जिससे भी पूछो कोई कहता है मै इस विभाग को नही देखता तो कोई कहता है मैं नही लूगा। जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुखिया की यह लापरवाही कहाँ तक न्याय संगत है अगर कोई ब्यक्ति दूर से आता है तो वह मुखिया का इंतजार करता बैठा रहे भले ही मुखिया किसी समय आये हद तो तब हो गई जब कार्यालय में  उपस्थित कुछ लोंगो के द्वारा यह कहा गया कि  यह आवेदन आप साहब को देना जब आवक जावक विभाग का कोई मतलब नही है तो फिर शासन का यह आडंबर क्यो इन समस्त घटनाक्रम को देखते हुए एक ही सवाल उठता है कि क्या जनपद पंचायत जयसिंहनगर के आवक जावक कार्यालय में किसी जिम्मेदार की नियुक्ति होगी या फिर अपनी समस्याओ को आवेदन के माध्यम से अपनी समस्या को जनपद के जिम्मेदारो के सामने रख सके लेकिन कर्मचारी की कमी के कारण आने वाले ग्रामीण जनों को ऐसे ही दर दर भटकना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post