शहडोल(सीतेंद्र पयासी)।आज पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस और संविधान लागू होने के 75 साल पूरे होने पर हर जगह बड़े हर्षोल्लास से इस त्यौहार को मनाया जा रहा है। जिसकी झलकियाँ जयसिंहनगर क्षेत्र अंतर्गत सभी कार्यालयो जिसमें पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर,जनपद पंचायत जयसिंहनगर,थाना परिसर के साथ सीएम राइज विद्यालय के खेल मैदान में वृहद रुप सें कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर सामूहिक जयसिंहनगर ब्लॉक अन्तर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया।
तदुपरांत स्काउट/ गाइड के छात्र-छात्राओ ने मंच के सामने से गुजरते हुए मंचासीन अतिथियो को सलामी दी अब वह दौर प्रारंभ हो गया जिसका अतिथियो के साथ लोगो को भी इंतजार था। विभिन्न-विभिन्न विद्यालय से आये छात्र-छात्राओ ने एक से एक बढकर प्रस्तुतियाँ लोगो के समक्ष रखे जिसमें संदेशे आते है, सुजलम सुफलम जैसे गानो पर छात्राओ ने नृत्य किया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी, सभी विद्यालयों शिक्षक/शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहें।
गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। यह हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है। इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था तब से भारत एक गणतंत्र देश बन गया। यह गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान को सम्मान करने की याद दिलाता है और एक बेहतर भारत बनाने हेतु हमें प्रेरित करता है।


Post a Comment