शहडोल(सीतेंद्र पयासी)।शासकीय आदर्श आवासीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर में जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा का जायजा लेने लेने पहुचें विकासखंड शिक्षाधिकारी राजेंद्र तिवारी, बी॓आरसी समन्वयक आर.एन विश्वकर्मा एवं केंद्राध्यक्ष राजीव तिवारी। परीक्षा सम्बन्ध में बीआरसी समन्वयक ने जानकरी दी की यह जिला स्तरीय ओलम्पियाड परीक्षा कक्षा दो से कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओ के लिए सुनियोजित किया गया है। माडल सेंटर में छात्र छात्राओ की संख्या 390 है प्रत्येक संकुल से 64 बच्चो को शामिल किया गया है यह परीक्षा तीन लेयरो में सम्पन्न की जा रही है।
विकासखंड शिक्षाधिकारी एवं बीआरसी समन्वयक ने किया ओलम्पियाड परीक्षा का निरीक्षण
kalyug ka gotala
0

Post a Comment