नगर परिषद जयसिंहनगर अंतर्गत तालाब का कब होगा कार्य पूर्ण


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। एक ओर जहां नगर परिषद के जिम्मेदारो के द्वारा दावा किया जाता है कि उनके द्वारा अपने कार्यकाल में नगर का विकास पूरी तरह से किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदारो का यह दावा सिर्फ और सिर्फ कागजों तक ही सीमित है और जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती है जिसका सबसे पहला उदाहरण नगर में दुर्गा मन्दिर के बगल में स्थित तालाब की मौजूदा स्थिति को देखकर के अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर में कितना विकास हुआ है। 

                           क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद जयसिंहनगर के द्वारा भारी भरकम शासकीय राशि का उपयोग करके नगर के दुर्गा मन्दिर के बगल में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार के नाम पर अपने चहेते ठेकेदार को उक्त निर्माण कार्य को सौंपा दिया गया है लगभग 10 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी तालाब आज भी जस क तस बना हुआ है लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदारो को यह नहीं दिख रहा है और मजे की बात तो यह है कि इन्हीं कामों को नगर के विकास के रूप में देखा जा रहा है जिससे साफ जाहिर होता है वर्तमान में नगर परिषद जयसिंहनगर के जिम्मेदार नगर के विकास को लेकर के पूरी तरह से उदासीन नजर आ रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post