विदाई समारोह का हुआ आयोजन
स्मृतिचिह्न देकर किया सम्मानित
सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट एसईसीएल बिलासपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपमहानिरीक्षक, सीनियर कमांडेंट भास्कर कुमार एवं यूनिट के सभी अधिकारियों सहित बल सदस्यों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गयी।
सेवानिवृत्ति का बताया कारण
विदाई समारोह के दौरान जब उनसे समय से पहले सेवानिवृत्ति का कारण पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे देश सेवा का कर्त्तव्य पूरा करते हुए अब एक पुत्र और पति के कर्त्तव्यों का निर्वहन करना होगा क्योंकि मेरे पिता जी और पत्नी दोनों की ही तबीयत खराब रहती है। इसलिए अब यह लगा कि बाकी का समय अपने परिवार के साथ गुजारना बेहतर होगा, इसलिए मैंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। इस दौरान मुख्य रूप से उपमहानिरीक्षक, सीनियर कमांडेंट, यूनिट के सभी अधिकारी, बल सदस्यों सहित उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment