मध्य प्रदेश राज्य आर्थिक अपराध आन्वेषण ब्यूरो में शिकायत कर निष्पक्ष जांच कराए जाने की की गई मांग

                     सीतेंद्र पयासी(संपादक)

भोपाल। शहडोल एवं सिंगरौली के रेत ठेकेदार मुंबई की सहकार ग्लोबल कंपनी के मालिक किशोर अग्रवाल और मध्य प्रदेश में उनके प्रतिनिधि उत्तम शर्मा द्वारा अधिकारियों को मोटी रिश्वत देकर रेत के अवैध कारोबार का किया जा रहा संचालन। 


शिकायतकर्ता द्वारा उक्त कंपनी के खिलाफ दिनांक 7.10.2024 को राज्य आर्थिक अपराध आन्वेषण ब्यूरो में भ्रष्टाचार की एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर आज दिनांक तक राज्य आर्थिक अपराध आन्वेषण ब्यूरो द्वारा कोई भी कार्यवाही ना करते हुए सिर्फ उत्तम शर्मा के बयान दर्ज कर मामले को रफा दफा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा अपनी उक्त शिकायत में सहकार ग्लोबल कंपनी के मालिकों एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा उक्त अवैध कारोबार किए जाने के लिए शासन स्तर पर मोटी रकम खिलाकर मनपसंद अधिकारियों की पद स्थापना कराए जाने के आरोप में दस्तावेज के आधार पर लगाया गया था कंपनी द्वारा हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपए रिश्वत के रूप में दिए गए हैं ऐसा शिकायतकर्ता द्वारा अपने शिकायत में दस्तावेजों के साथ लेख किया गया था।

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा अपने पत्र क्रमांक /प्रकोष्ठ/ ई.भो. शिकायत क्रमांक 250/24/2807/24 भोपाल दिनांक 5.11.2024 के माध्यम से नोटिस जारी कर सिर्फ उत्तम शर्मा के बयान दर्ज किए गए जबकि उत्तम शर्मा कंपनी का प्रतिनिधि है और कंपनी का मालिक किशोर अग्रवाल और उसका बेटा मुंबई में बैठकर उक्त अवैध कारोबार कर रहा है और हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपए भेज कर प्रदेश तथा जिलों के अधिकारियों के साथ साठ-गांठ कर अपने अवैध कारोबार को चला रहा है उक्त पत्र के साथ ईओडब्ल्यू में की गई शिकायत की प्रति संलग्न है तथा ईओडब्ल्यू द्वारा जारी किए गए नोटिस की कॉपी संलग्न है ईओडब्लू में प्राप्त उक्त शिकायत से संबंधित नस्ती में शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये समस्त प्रमाण/दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद भी इस कंपनी के मालिक और कंपनी के प्रतिनिधि उत्तम शर्मा के विरुद्ध कोई कार्यवाही न किए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं उनके द्वारा किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है। इस विषय को लेकर कई दैनिक समाचार पत्रों ने शहडोल सिंगरौली के कलेक्टर एवं स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध कई समाचारों का प्रकाशन किया गया था उसके बाद भी इन भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जिले से हटाने की कार्यवाही नहीं की गई इस पत्र के माध्यम से आवेदक ने ईओडब्लू में दर्ज उक्त शिकायत पर निष्पक्ष जांच किए जाने के साथ जिले में पदस्थ कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को तत्काल उनके पदों से हटाए जाने हेतु निवेदन किया है ऐसा न होने की दशा में सात दिवस उपरांत आवेदक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में परिवाद दायर किए जाने के साथ ही इस कार्यवाही से आवेदक को अवगत कराने की मांग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post