दिशा वेलफेयर और सांझी रसोई ने किया रक्तदाताओं का सम्मान
इन्होने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर मे निरंतर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के साथ नए युवाओं ने शिविर मे पहली बार रक्तदान किया रक्तदाताओं मे पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रवीण ताम्रकार, आदित्य गुप्ता, अंकित उपाध्याय, राहुल ताम्रकार, हिमांशु गुप्ता, कुमारी शिवानी गुप्ता, शुभम गुप्ता, पीयूष उपाध्याय, रामजी सोनी, राम सुयश मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, राजेश सेन, एएसआई प्रमोद कुमार अहिरवार, दीपक कुमार यादव, अमन गुप्ता, अरविन्द चतुर्वेदी, वेद प्रकाश द्विवेदी, शुभम शुक्ला, अजय कुमार गुप्ता, आयुष पाण्डेय, नीरज तिवारी, अभिषेक शुक्ला, विनोद कुमार मिश्रा, अंकित गुप्ता, राम राज तिवारी, अंबर राज गुप्ता, संस्कार प्रधान, ऋतिक दुबे, राजीव गौतम, कपिल तिवारी, आशीष केशरी, अभिषेक कुमार द्विवेदी, विनय कुमार शुक्ला, उमंग केशरवानी ने रक्तदान किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर मे आयोजित रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का दिशा वेलफेयर एवं सांझी रसोई शहडोल की टीम के द्वारा शील्ड भेटकर सम्मान किया गया साथ ही आयोजन समिति एवं सभी रक्तदाताओं को शहडोल मे आगामी 15 अगस्त को होने वाले मेगा रक्तदान शिविर मे शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया।
थैलेसिमिया और सिकल सेल से पीड़ित बच्चों के लिए हुआ रक्तदान
जयसिंहनगर मे आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन करता जयसिंहनगर विकास मंच के कार्यकर्ता प्रवीण ताम्रकार ने बताया की वर्तमान मे रक्तकोष मे रक्त की कमी के कारण कई बार कई विषम परिस्थितिया निर्मित होती है ज़ब समय पर रक्त ना मिल पाने के कारण जरूरत मंद को समस्या का सामना पड़ता है। जिला रक्तकोष द्वारा गर्भवती महिलाओ, थैलेसिमिया और सिकल सेल के मरीजों को भी निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इस समय पर शहडोल जिले मे थैलेसिमिया के 45 एवं सिकल सेल के 450 के लगभग मरीज रजिस्टर्ड है जिन्हे जरूरत के हिसाब से 15 से 20 दिन के अंतराल पर रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे मे रक्त की कमी से ऐसे पीड़ित बच्चो के जीवन की कल्पना करना मुश्किल है ।जयसिंहनगर मे हम पिछले कुछ वर्षो से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त संग्रहण कर ऐसे बच्चों के जीवन के लिए प्रयास कर रहे है और आगे भी हमारा यह प्रयास आने वाले समय पर जारी रहेगा ।
रक्तदान शिविर के आयोजन मे दिशा वेलफेयर फाउंडेशन से रुपाली सिंघई, जिला रक्त कोष शहडोल से डॉ. समीम अहमद, श्यामला राव, गोपी वर्मा, हीरालाल प्रजापति, राजकुमार सिंह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर के कर्मचारियों का योगदान मिला।

Post a Comment