35 करोड़ की लागत से बना स्टॉप डेम पहली बारिश में बहा, नल जल योजना पर उठा सवाल

निर्माण एजेंसी की लापरवाही और घटिया निर्माण का जीता जागता उदाहरण


अनूपपुर(सीतेंद्र पयासी)। अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका अंतर्गत नल जल योजना के अंतर्गत केवई नदी पर बन रहा स्टॉप डेम पहली ही बारिश में बह गया है। यह डेम अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा लगभग 35 से 37 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था, ताकि अलग-अलग वार्डों में पानी का वितरण सरलता से हो सके।

जुलाई 2025 की बारिश ने इस अधूरे डेम की पोल खोल दी। डेम में पहले ही दरारें पड़ चुकी थीं और अब बारिश में वह पूरी तरह टूट गया। निर्माण एजेंसी की लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य के चलते यह नुकसान हुआ। नल जल योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा यह डेम गुणवत्ता विहीन निकला, जिससे योजना पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगने लगे हैं। पसान नगर पालिका राम अवध सिंह अध्यक्ष के कार्यकाल में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिससे लोक धन का खुला दुरुपयोग किया गया है आम जनता के खून पसीने की कमाई को भ्रष्टाचार में डुबो दिया गया है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा,और कैसे भरपाई की जाएगी।

नगर पालिका परिषद पसान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के कारण आम जन मानस को शुद्ध एवं स्वच्छ जल संकट से जूझना पड़ रहा है परिषद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग स्थानीय जनों ने की है,लेकिन समय पर कार्रवाई न होने के कारण पहली ही बारिश में डेम बह गया, जिससे जल संकट और गहरा गया है। अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित निर्माण कंपनी को पुनः स्टॉप डेम निर्माण के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अब पसान नगर की जनता को जल संकट से मुक्ति पाने के लिए और लंबा इंतजार करना होगा।

सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 35 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद पहली ही बारिश में बह जाना सिस्टम की असफलता को दर्शाता है। मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post