उमरिया(सीतेंद्र पयासी)। जनसेवा के उद्देश्य युवा टीम उमरिया द्वारा असहाय व जरूरतमंद वृद्ध दिव्यांग की मदद कर पेश की मिशाल। युवा टीम साल में कई कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंदों की मदद करती है। टीम हर सप्ताह में जरूरतमंद बच्चोंए वृद्ध एमहिला व बुजुर्ग को खुशी बांटने के लिए निकलती है। अगर हम सभी जरूरतमंद बच्चों,महिलाए वृद्ध के लिए भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हैंए तो एक समय ऐसा आएगा जब हमारे देश का कोई भी बच्चा,महिला व वृद्ध भूखा नहीं रहेगा।सबको सामाजिक कार्यों में योगदान अवश्य करना चाहिए।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटा सा प्रयास हमारा खुशियों से खिल उठे जहान सारा किसी उद्देश्य के साथ निरंतर जन सहयोग से जरूरतमंद व सहाय लोगों की मदद करने के लिए युवा टीम हमेशा तत्पर और तैयार रहती है। इसी क्रम में बिरसिंहपुर पाली के रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध दिव्यांग पुरुष जो की काफी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा था।जैसे ही इसकी जानकारी युवा टीम को मिली तत्काल प्रभाव से पाली पुलिस के सहयोग से माध्यम से सूखा राशनए नमक तेल चावल दाल मिर्ची हल्दी बिस्किट पानी और साबुन के साथ बरसात से बचाव के लिए त्रिपाल उपहार स्वरूप भेंट की गई। राशन और त्रिपाल मिलते ही महिला की आंखें भर आई और चेहरा खिल उठा। प्रयास के दौरान युवा हिमांशु तिवारी,राहुल सिंह,प्रेरणा तिवारी व सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment