शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशन में प्रदेशभर में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 'नशे से दूरी है जरूरी' जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव के प्रति जनसामान्य को सचेत करना एवं विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
उक्त अभियान में दिनांक 30.07.2025 को जयसिंहनगर पुलिस द्वारा पं अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नशा के प्रति जन-जागरूकता के विभिन्न आयामो का वर्णन किया गया। इसी के साथ साइबर सुरक्षा एवं मोबाइल के सदुपयोग एवं दुरुपयोग के बारे में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विधिवत से बताया गया। यही नहीं बल्कि छात्र छात्रों को यह भी बताया गया कि अगर कभी कोई घटना या दुर्घटना का हम शिकार होते हैं तो हमें अपने इमरजेंसी कॉल पर कुछ लोगों का नंबर चाहे अपने परिवार या दोस्त उनका नंबर सेव करना चाहिए जिससे जो भी हमारे सहयोग के लिए आता है वह कम से कम हमारी उस घटना की जानकारी संबंधित तक पहुंचा सके। उक्त कार्यक्रम में आमजन, विद्यार्थियों एवं नवयुवकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई गयी।महाविद्यालय जयसिंहनगर में नशे के विरुद्ध चल रहे जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में अजय कुमार थाना प्रभारी जयसिंहनगर, डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी प्राचार्य,प्रमिला वास्केल सहायक प्राध्यापक, लवकुश दीपेन्द्र सहायक प्राध्यापक, गजेन्द्र परते सहायक प्राध्यापक, दिलीप शुक्ला क्रीड़ा अधिकारी,पुलिस स्टाप से जीवन सिंह टेकाम, अनिल गौतम,नीरज शुक्ला, वृजभान सिंह,सुमित, खुशबू महिला आरक्षक के साथ महाविद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।


Post a Comment