संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी हुआ कार्यक्रम उपस्थित दोनो विधायकों ने बच्चों को किया सम्मानित
जयसिंहनगर के संदीपनी स्कूल मे स्कूली छात्र-छात्राएं के साथ कार्यक्रम का हुआ अयोजन इस अवसर पर स्थानीय विधायक मनीषा सिंह एवं व्योहारी विधायक शरद कोल कि उपस्थित मे अनुविभागीय अधिकारी काजोल सिंह, सीईओ जनपद पंचायत जयसिंहनगर सिवानी जैन ,थाना प्रभारी अजय बैगा सहित कई स्थानीय अधिकारी कर्मचारी हाथों में तिरंगा लेकर कार्यक्रम मे सिरकत कर बच्चों को स्वच्छता के विषय में जागरूक कर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा के विषय में व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही प्रेरणा दायी उद्बोधन से राष्ट्रप्रेम की भावना को जगाया।
उक्त कार्यक्रम मे सदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ शामिल हुए, हाथों में लहराते राष्ट्रीय ध्वज और गूंजते देशभक्ति के नारों ने सम्पूर्ण सभागार के माहौल को ऊर्जा और गर्व से भर दिया।सरकार के इस अभियान का स्वागत करते हुए, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागियो ने अपनी कला से राष्ट्रीय एकता, देशप्रेम और समर्पण का सशक्त संदेश दिया जिससे प्रभावित होकर विधायकों ने कुछ उपहार स्वरूप बच्चों को उपहार भी दिया।
इनकी रही उपस्थति एव भागीदारी
आयोजित कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह एवं ब्यौहारी विधायक शरद कोल के साथ आनंदराय सिन्हा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य शहडोल, जय श्री कचेर संजय गुप्ता मंडल अध्यक्ष, सातिका तिवारी निर्मल द्विवेदी श्री राजेन्द्र तिवारी बीईओ ,प्राचार्य सन्दीपनी राजीव तिवारी, जनप्रतिनिधि ,मीडिया से पत्रकार तथा संस्था के शिक्षक, छात्र छात्राये उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन उषा सिंह ने किया।

Post a Comment