थाना परिसर में रक्षाबंधन समारोह
शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। पूरे भारतवर्ष में जहां भाई बहनों कें संबंध का इतिहास गवाह हैं कि एक सम्राट द्वारा इस भाई बहन के रिश्ते को निभाने के लिए बिना अपने साम्राज्य की कल्पना करते हुए सिर्फ अपने इस रिश्ते को निभाते हुए सभी सीमाओं को पार करने के लिए तैयार हो गया। सावन का यह महीना जहां एक ओर भक्ति तथा वहीं दूसरी ओर भाई बहन के रिश्ते का पावन त्यौहार माना जाता है। इसीलिए तो यह सावन का महीना इतना पवित्र होता है। इसी तारतम में र्विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को जयसिंहनगर थाना परिसर में मातृशक्ति संयोजिका आशा सिंह के अगुआई में परिषद की सभी महिला सद्स्यो ने रक्षाबंधन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया । प्रखण्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला एवं प्रखण्ड मंत्री वेद प्रकाश द्विवेदी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर मातृशक्तियाँ ने पुलिस जवानों की कलाई पर राखी बांधी। उन्होंने जवानों की सुरक्षा एवं सेवा के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही समाज की रक्षा का संकल्प भी लिया। मातृशक्ति बहनो के इस भावपूर्ण कार्य ने सभी उपस्थित लोगों का मन भाव जयसिंहनगर थाना परिसर में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में मातृशक्तियो ने समाज की रक्षा करते हुए पुलिस कर्मियों को राखी बांधा। थाना प्रभारी जयसिंहनगर द्वारा बहनों के पहुचनें पर प्रसंता जाहिर की यही नही बल्कि थाना प्रभारी जयसिंहनगर नें अपनी बहनों का ससम्मान स्वागत किया। जिसे देख बहनों के साथ साथ सभी लोग प्रफुल्लित हुए।
कार्यक्रम में विहिप के मातृशक्ति संयोजिका आशा सिंह , प्रीति गुप्ता, वंदना सेन, पद्मनी सोनी, प्रतिमा द्विवेदी साहित बहने उपस्थित होकर सभी पुलिश कर्मियों को राखी बांधा एवं मीठा खिलाया साथ ही पुलिश कर्मियों की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की सभी बहनों ने भगवान से प्रार्थना की दरअलस ऐसे आयोजन से पुलिस और समाज के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा मिलता है साथ ही साथ डूर दराज सेवा दे रहे पुलिश कर्मियो को बहनो का स्नेह भी प्राप्त होता है ll


Post a Comment