छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा भी दी जाती है संस्कृति, संस्कार एवं नैतिक शिक्षा का ज्ञान,फिर भी न जाने। क्यों कुछ लोगो को हो रही है समस्या, डी पी कोकिला पुनः प्रभारी प्राचार्य बननें के लिए अपनें उस अधिकारी पर प्रश्नचिन्ह लगवाने में आमादा है जों वर्तमान में शहडोल जिलें कें शिक्षा विभाग में है ही नही। क्या फिर सें प्राचार्य बनकर व्यवस्था को अव्यवस्थित करना चाहते है। डी पी कोकिला द्वारा व्हाट्सएप में भेजे गये संदेश से हुआ खुलासा। जिसमें कहा गया कि पुराने खबर को नया कर दीजिए। क्या जिस विभाग से व्यक्ति जुडा हो उस पर ऊंगली करना एवं करवाना सही है। क्या सीएम राइज विद्यालय के शिक्षा स्तर पर फिर लगेगा ग्रहण।
शहडोल। इन दिनों पुराने समाचार को नया बनाकर झूठी जानकारी को आधार बनाने का खेल डी पी कोकिला के द्वारा खिलवाया जा रहा है, तथा शासन प्रशासन को गुमराह करने का किया जा रहा प्रयास एक बार निलंबित होने के बाद भी स्वयं कोकिला पुनः बनना चाहते है सी एम राइज विद्यालय जयसिंहनगर के प्राचार्य इसीलिये व्हाट्सएप में पुरानी न्यूज को नया बनाने की कर रहे है बात । सुत्रो कि माने तो कोकिला की अभी विभागीय जांच संस्थित है वास्तव में देखा जाय तो कोकिला सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर में 2018 से 2024 तक प्रभारी प्राचार्य थे तब से 2024 तक विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022-23 में हाई स्कूल का 29% तथा हायर सेकंडरी का 39% इसी प्रकार 2023- 24 का 10th का 24% वही 12th का 41% निराशाजनक रहा। साथ ही दुकान किराया वृद्धि, नवीन अनुबंध, लंबित होने के कारण भी कोकिला की लचर प्रशासन व्यवस्था देखी गई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों पर नियंत्रण न होना, वित्तीय अनियमितता अभिलेखों का विधिवत. संधारण न होना, शैक्षणिक कार्यो में रुचि न लेना जिससे छात्रों में भी अनुशासन नहीं था जिसका कारण ही विगत तीन चार वर्षों से परीक्षा परिणाम न्यून आ रहा था, उक्त गंभीर अनियमितता के कारण ही कोकिला को निलंबित किया गया था फिर भी मैं प्राचार्य बनूँ सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर का ऐसे सपने संजोए हुए है। वास्तव में देखा जाय तो कोकिला के निलंबन के पश्चात वर्तमान प्राचार्य को जब से नियुक्त किया गया है विद्यालय की व्यवस्था संचालन प्रशासन, नियंत्रण, शिक्षक, छात्रो में अनुशासन, कालखंड संचालन सब कुछ समय पर हो रहा है जिसका परिणाम है कि 2024-25 के 10th का बोर्ड परीक्षा परिणाम 95% जिसमें 168 छात्र प्रथम श्रेणी एवं 12th का परिणाम 95.6%जिसमें 208 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा अभी हाल ही में 51 छात्रों को लैपटॉप प्रदान किया गया जो कि जयसिंहनगर के इतिहास में पहली बार हुआ होगा। वर्तमान प्राचार्य की बात की जाए तो सीएम राइज एवं विशिष्ट संस्था हेतु परीक्षा के माध्यम से ही चयनित है तथा विधिवत विभागीय अनुमति से बी एड छत्रसाल यूनिवर्सिटी छत्तरपुर से है इनके प्रशासन , अनुशासन, विद्यालय प्रबंधन आम जनता में चर्चा का विषय है परंतु फिर भी कुछ लोगो से वर्तमान प्राचार्य की कार्यशैली हजम नहीं हो रही हैं ये पब्लिक है सब जानती इस बार जयसिंहनगर की जनता समझ चुकी हैं।

Post a Comment