शहडोल(सीतेंद्रपयासी)।शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बनचाचर के ग्राम अंतौली में चल रहा आदि कर्मयोगी अभियान का जगह जगह चल रहा कार्यक्रम घर घर जा रहे कार्यकर्ता सभी मोहल्ले और प्रत्येक वार्डों में चल रहा कार्यक्रम लोगों को दे रहे जानकारी।
प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान जनजातीय ग्रामों को उत्कर्ष ग्राम बनाने की पहल हैं । विशेष पिछड़ी जन जातियों के लिए पी.एम. जनमन योजना शुरू की गई थी जो काफी सफल रही, प्रत्येक बैगा परिवार और व्यक्ति को इसका लाभ मिला। बाकी जनजातियों को भी इसी तरह का लाभ मिले, इसके लिए जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना प्रारंभ की गई है। इसे सफल बनाने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान के तहत प्रत्येक जनजाति ग्राम के लिए अगले 5 साल यानी 2030 तक के लिए विजन प्लान बनाया जा रहा हैं । गांव की आवश्यकताओं का आंकलन ग्राम वासी और शासकीय अधिकारी, कर्मचारी करेंगे। विभिन्न योजनाओं में छूटे हुए लोगों की लिस्ट बनाएंगे । गांव में क्या संसाधन उपलब्ध हैं और किन संसाधनों की आवश्यकता है, इसका आंकलन कर ग्राम विजन प्लान में उल्लेख करेंगे, ताकी आगामी 5 सालो में ग्राम को सर्व सुविधा संपन्न आदर्श ग्राम बनाया जा सके । इस अभियान में लगभग सभी सरकारी विभागों का समन्वय होगा तथा सभी मिलकर कार्य करेंगे। विजन प्लान बनाने के लिए शासकीय कर्मी ग्राम का भ्रमण करेंगे तथा लोगों से मिलकर गाँव की आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे । 30 सितंबर तक ग्राम विजन प्लान अंतिम रूप दिया जाकर 2 अक्टूबर की ग्राम सभा में अनुमोदन लिया जाएगा ।
ग्राम में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है, यह केंद्र ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए कार्यशील रहेगा। ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लेकर अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सेवा केंद्र पर ही आवेदन दिया जाएगा, जिसे संबंधित अधिकारी तक पहुंचाया जाकर निराकरण कराया जाएगा । ग्रामीणों का समय और भटकना बचेगा उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि विजन प्लान बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करें, शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन के कार्यकर्त्ता सब साथ मिलकर सहयोग करें ।


Post a Comment