सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल अस्पताल जयसिंहनगर मे दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)- दिव्यांगजन सहायक उपकरण परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को शासकीय सिविल अस्पताल जयसिंहनगर में ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल की उपस्थिति में किया गया। जिसमें शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगजन पहुंचे। जिसमें पांच श्रेणियों के तहत आने वाले दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। जहां पर 40 प्रतिशत व 40 प्रतिशत से अधिक पाए गए दिव्यांगों को उपकरणों के लिए चयनित किया गया। इस आयोजन में सिविल अस्पताल जयसिंहनगर को केंद्र बनाया गया था जिसे सहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के आत्यधिक लाभार्थी सामिल हो सके इस सिविर में आए आवेदनो पर जांच पडताल करके प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे प्राप्त किए जाएंगे ।


चयनित दिव्यांगों को व्हील चेयर, कैलीपर्स, बैसाखी, सीपी चेयर, ब्रेलक्रेन, श्रवण यंत्र आदि उपकरण वितरण किए जाएंगे। दिव्यांगता जांच शिविर के साथ-साथ स्वच्छता एवं वृक्षारोपण भी किया गया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य सिविल केंद्र जयसिनगर दिव्यांग सिविर का आयोजन एवं वृक्षारोपण स्वच्छता का सफल आयोजन किया गया जिसमे बीएमओ आनंद प्रताप के साथ साथ जनप्रतिनिधियों मे सांसद प्रतिनिधि रावेंद्र कुमार शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जय श्री कचेर भाजपा महामंत्री अनुपम द्विवेदी,बालकरण बैगा जनपद पंचायत जयसिंहनगर सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर भी उपस्थिति रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post