पेसा एक्ट के तहत 67 नवीन ग्राम सभा गठन की अधिसूचना जारी


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल सौम्या आनंद आईएएस के निर्देशन व एसडीएम जयसिंहनगर काजोल सिंह आईएएस के मार्गदर्शन एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी शिवानी जैन जनपद पंचायत जयसिंहनगर के नेतृत्व में जनपद पंचायत जयसिंहनगर पेसा ब्लॉक समन्वयक शारदा मौर्य के अथक प्रयासों से म०प्र० पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम 2022 (पेसा अधिनियम) मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 129-(ख) की उपधारा (2) के सहपठित मध्यप्रदेश अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा (गठन, सम्मिलन की प्रकिया तथा कार्य संचालन) नियम, 1998 के नियम 5 के उपनियम (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग मे लाते हुये विहित अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी राजस्व) जयसिंहनगर द्वारा 67 नवीन ग्राम सभा गठन हेतु अधिसूचना जारी किया गया है। अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पेसा एक्ट के माध्यम से ग्राम सभाओं को विशेष अधिकार प्रदान किये गये है। इन्ही अधिकारों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से कियान्वयन कराने में पेसा मोबलाइजर अहम भूमिका निभा रहें है। पेसा मोबलाइजर न केवल ग्राम सभा को उनके अधिकारों की जानकारी दें रहें है। बल्कि गांवो में उत्पन्न विभिन्न विवादों और शिकायतों का भी समाधान कर रहें है। पेसा ब्लॉक समन्वयक शारदा मौर्य ने बताया कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर क्षेत्रांर्गत पेसा एक्ट के तहत समस्त ग्राम सभा पर पेसा समितियों का गठन कर लिया है व प्रत्येक ग्राम सभा की बैंक खाता खुलवाये जा चुके है। पेसा एक्ट के तहत तेन्दुपत्ता संग्रहण कार्य वर्ष 2022-2023 पर 08 ग्राम सभा, वर्ष 2023-2024 पर 10 ग्राम सभा एवं वर्ष 2024-2025 पर कुल 13 ग्राम सभाओं के द्वारा किया गया। पुलिस थानों में दर्ज एनसीआर 203 प्रकरणों का एवं ग्राम सभा क्षेत्र पर 382 अविवादित प्रकरणों का निराकरण शांति एवम विवाद निवारण समिति के द्वारा किया गया। पेसा एक्ट की मादक पदार्थ नियंत्रण समिति द्वारा 30800 रुपये का अर्थदण्ड राशि वसूल किया गया। पेसा एक्ट की जल संसाधन नियंत्रण समिति के माध्यम से सिंघाड़ा उत्पादन, मत्स्य पालन, जल स्वच्छता कर 41090 रुपये की वसूली की गई। पेसा एक्ट की बाजार व मेला नियंत्रण समिति द्वारा 55950 रुपये का कर वसूला गया। इस प्रकार पेसा ग्राम सभा निधि खाते में कुल 127840 रुपये जमा कराये गये। ग्राम सभा चरहेट की पेसा ग्राम सभा में गठित मात्र सहयोगिनी समिति के सदस्यों व पेसा मोबलाइजर के प्रयासों से दो आंशिक दिव्यांगव दो कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को समय पर मार्गदर्शन देकर एन आर सी में भर्ती कराया गया, और अब यह बच्चे पूर्णतः स्वस्थ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post