शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। जयसिंहनगर जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत बड़का डोल में आदि कर्म योगी अभियान के तहत सर्वे व शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, आदि कर्म योगी अभियान की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बड़का डोल के सचिव श्री सत्येंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में चलाए जा रहे इस अभियान में सामाजिक मानचित्र एवं संसाधन मानचित्र के माध्यम से ग्रामीणों की पहचान करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित करने की विजन प्लान तैयार किया जा रहा है।
जिसे 02 अक्टूबर की ग्राम सभा में प्रस्तुत कर अनुमोदन दिलाया जाएगा । प्रत्येक आदि सेवा केंद्र में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं , तथा प्रत्येक ग्राम में आदि कर्म योगी व आदि सहयोगी दल का गठन शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार किया जा कर घर घर मोहल्ले मोहल्ले,मजरा टोला में जा कर ग्रामीणों को अभियान की जानकारी दी जा रही हैं, तथा ग्राम स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। सचिव श्री त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि, पेंशन, जनधन योजना सहित केंद्र सरकार एवम् राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर इन योजनाओं का लाभ मिल सके।


Post a Comment